CNG के दामों में एक और बढ़ोतरी! जानिए कितनी हुई कीमत, देखें पूरा लिस्ट

xr:d:DAFH5TepKpQ:1220,j:569153368,t:22121701

दिल्ली-NCR में रविवार की सुबह आम लोगों के लिए एक नई परेशानी लेकर आई. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें भले ही लंबे समय से स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन CNG पर फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है. जैसे ही घड़ी ने सुबह 6 बजाए, इंधन की इस बढ़ी हुई दर ने कार मालिकों, ऑटो चालकों और कम्यूटरों के लिए सफर का बजट बढ़ा दिया.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने देर रात अचानक कीमतों में बदलाव का ऐलान किया, जो आज से तुरंत लागू भी हो गया. कीमतों में यह बढ़ोतरी औसतन 1 रुपये प्रति किलो है, लेकिन इसका असर सीधा रोज सफर करने वाले लाखों लोगों की जेब पर पड़ेगा खासकर उन शहरों में जहां CNG पहले ही पेट्रोल की तुलना में कम राहत दे रही थी. 

नोएडा–ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ा असर

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की नई कीमत 84.70 रुपये/किलो से बढ़ाकर 85.70 रुपये/किलो कर दी गई है. यहां रोज़ाना लाखों लोग मेट्रो के साथ-साथ CNG ऑटो का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में ऑटो किराये से लेकर कैब सर्विस तक, सभी पर इसका प्रत्यक्ष असर देखने को मिलेगा.

गाजियाबाद में भी बढ़े दाम, हापुड़ को राहत

IGL ने गाजियाबाद में भी कीमतें 84.70 रुपये से बढ़ाकर 85.70 रुपये/किलो कर दी हैं. हालांकि, हापुड़ को इस वृद्धि से बाहर रखा गया है. स्थानीय ऑटो संघों का कहना है कि किराया न बढ़ने की स्थिति में रोजाना 100–150 रुपये की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा.

कानपुर में सबसे महंगा CNG

कानपुर गैस एरिया में नई कीमतें 87.92 रुपये/किलो से बढ़कर 88.92 रुपये/किलो हो गई हैं. यहां पहले से महंगे CNG के कारण प्राइवेट कार मालिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट दोनों परेशान हैं. बढ़ी हुई दरें आने वाले दिनों में लोकल ट्रांसपोर्ट के किराये को भी प्रभावित कर सकती हैं.

किराया बढ़ाने की मांग तेज

कीमत बढ़ने के तुरंत बाद NCR में कई ऑटो यूनियनों ने किराया पुन: निर्धारित करने की मांग शुरू कर दी है. उनका कहना है कि नियमित अंतराल पर किए जा रहे छोटे-छोटे प्राइस हाइक से रोजाना कमाई पर असर पड़ रहा है. कई ड्राइवरों ने इसे “अन्यायपूर्ण” बताते हुए IGL से राहत की मांग की है. 

आम जनता को कैसे पड़ेगा असर?

CNG महंगी होने से न सिर्फ निजी वाहन चलाना महंगा होगा, बल्कि स्कूल कैब, ई-कॉमर्स डिलीवरी, ऑटो राइड और कैब सर्विसेज भी महंगी होने के आसार हैं. ऐसी सेवाओं की लागत सीधे तौर पर CNG पर निर्भर होती है, और कंपनियां आने वाले हफ्तों में नया प्राइस स्ट्रक्चर जारी कर सकती हैं.

आगे और भी बढ़ सकती हैं कीमतें?

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक गैस कीमतों में उतार-चढ़ाव और आयात लागत में मामूली बढ़ोतरी के कारण आने वाले महीनों में CNG कीमतों में और बदलाव देखने को मिल सकता है. IGL जैसी कंपनियों का कहना है कि कीमतें पूरी तरह मार्केट परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं, इसलिए स्थिरता की उम्मीद फिलहाल कम है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें