अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में किन्हें मिलता है रिजर्वेशन, फीस और उम्र में खास छूट, जानें पूरी डिटेल

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में PwBD कैटेगरी के छात्रों के लिए 5% रिजर्वेशन तय है, जिसमें एडमिशन से लेकर फीस और उम्र तक कई राहतें शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ने इस कैटेगरी के उम्मीदवारों को विशेष लाभ देने का प्रावधान किया है।

सत्र 2025-26 में PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) कैटेगरी के छात्रों के लिए अधिकांश कोर्सों में यह 5% सीटें मौजूदा सीटों के अतिरिक्त होंगी, ताकि सामान्य कैटेगरी की सीटों पर असर न पड़े। लेकिन कुछ प्रोफेशनल कोर्स जैसे MBBS, BDS, BUMS, B.Sc Nursing, B.Arch, मेडिकल फैकल्टी के पोस्टग्रेजुएट और PhD में यह रिजर्वेशन मौजूदा सीटों में ही शामिल है।

इस कैटेगरी का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 40% विकलांगता का प्रमाण होना जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार केवल उन्हीं कोर्सों में एडमिशन ले सकेंगे, जिनमें उनकी विकलांगता पढ़ाई में बाधा नहीं डालती।

आर्थिक राहत के तहत, PwBD उम्मीदवारों को आवेदन फीस और ट्यूशन फीस केवल 100 रुपये भरनी होगी। यह छूट Self-Finance, NRI या Foreign National कोटे और फेलोशिप पर एडमिशन लेने वाले छात्रों पर लागू नहीं है।

योग्यता मानदंड में भी PwBD छात्रों को 5% छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए, जहां सामान्य छात्रों के लिए 50% अंक जरूरी हैं, PwBD उम्मीदवार 45% अंकों के साथ भी योग्य माने जाएंगे। इसी तरह, अधिकतम उम्र सीमा वाले कोर्सों में PwBD छात्रों को 5 साल की अतिरिक्त उम्र की छूट दी जाएगी, सिवाय उन कोर्सों के जिनमें उम्र सीमा नियामक संस्था द्वारा तय की गई हो।

यदि किसी कोर्स में PwBD कैटेगरी के योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते हैं और रिजर्वेशन मौजूदा सीटों के भीतर था, तो खाली सीटें सामान्य कैटेगरी में ट्रांसफर कर दी जाएंगी। हालांकि, यह नियम PhD प्रोग्राम में लागू नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें