Jalaun : छात्र से मारपीट मामले में शिक्षक ने CO को सौंपा शिकायती पत्र, अभिभावक पर षड़यंत्र रचने का आरोप

Jalaun : उरई शहर के मोहल्ला सुशील नगर में संचालित एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्र से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां छात्र के पिता ने एक शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। वहीं शनिवार को शिक्षक ने छात्र के ही पिता पर संगीन आरोप लगाते हुए सीओ को शिकायती पत्र सौंपा है। शिक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

नगर के मोहल्ला सुशील नगर निवासी रामअवतार राठौर ने शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह को सौंपे शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि वह सिमरा शेखपुर विद्यालय में तैनात है। उसके खिलाफ शिवमोहन तिवारी द्वारा उरई कोतवाली में फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी मुहल्ला सुशील नगर में सुरभी पब्लिक स्कूल चलाती है। बीती 12 नवम्बर को विद्यालय मे कक्षा तीन के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बावत उसने छात्रों से पूंछतांछ की तो छात्र आदित्य तिवारी ने उल्टा जबाब दिया। जिसपर बच्चे को अनुसाशन सिखाने ले लिए उसने छात्र को पीठ पर हाथ से तीन-चार थप्पड़ मार दिए। इसके बाद छात्र के पिता ने घर पर छात्र को जमकर मारा पीटा और कोतवाली ले जाकर उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा दिया।

शिक्षक ने बताया कि छात्र को घर पर पीटे जाने की जानकारी शनिवार को विद्यालय पहुंचे अन्य छात्र ने उसे दी। उक्त छात्र आदित्य तिवारी के घर गया था जिसने यह कृत्य देखा था। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि विद्यालय की बकाया फीस व किसी बात को लेकर छात्र के पिता शिवमोहन उससे रंजिश मानते हैं जिस कारण उनकी सामाजिक छवि को धूमिल करने के लिए यह षणयंत्र रचा है। मामले को लेकर शिक्षक ने सीओ से मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें