अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमटी, टीम इंडिया को मिला 124 रनों का टारगेट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अब तक 2 दिनों के खेल में कुल 26 विकेट गिर चुके हैं। ऐसे में तीसरे दिन का खेल निर्णायक साबित हो सकता है।

दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी 189 रनों पर समाप्त कर 30 रनों की बढ़त हासिल कर पाई थी। दूसरे दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 93 रन बनाए थे। तीसरे दिन खेल शुरू होते ही साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी 153 रनों पर समेट दी। इसके बाद टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य मिला है।

लेटेस्ट अपडेट नीचे हैं. …

1 रन पर गिरा भारत का दूसरा विकेट

अब टीम इंडिया फंस गई है, यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे ओपनर केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए हैं. राहुल ने सिर्फ 1 रन बनाया. राहुल को भी मार्को यानसन ने अपना शिकार बनाया.

शून्य पर गिरा भारत का पहला विकेट

0.4 Over: 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई है, पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर गया है. मार्को यानसन की बाहर जाती गेंद को जायसवाल ने खड़े-खड़े छेड़ना चाहा, इस पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के हाथों में गई. शून्य पर भारत का पहला विकेट गिरा. तीसरे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर आए हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें