बिग बॉस 19 : ज्योतिषी की बात सुनकर तान्या की आंखों से छलके आंसू

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते ड्रामा, बहस और भावनाओं का तड़का भरपूर देखने को मिला। मिड वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए, वहीं घरवालों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच वीकेंड का वार भी खास रहा, क्योंकि सलमान खान की अनुपस्थिति में इस बार होस्टिंग की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली। सलमान इन दिनों अपने दबंग टूर में व्यस्त हैं, इसलिए रोहित शेट्टी ने घरवालों को पूरे हफ्ते का रियलिटी चेक दिया और उनकी क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

ज्योतिषी की एंट्री से बदला माहौल

एपिसोड का सबसे बड़ा ट्विस्ट था एक सेलिब्रिटी ज्योतिषी की एंट्री। उन्होंने घरवालों का भविष्य बताया और उनकी पर्सनैलिटी पर अपनी राय दी, जिससे कई सदस्य हैरान रह गए।
फरहाना ने जब अपने भविष्य और सफलता के बारे में पूछा, तो ज्योतिषी ने कहा कि “तुम्हें अभी सफलता का मतलब ही पता नहीं है।”
वहीं अमाल मलिक के बारे में उन्होंने कहा कि “तुम्हें दुश्मनों की जरूरत नहीं, तुम खुद ही अपने सबसे बड़े दुश्मन हो।”
ये बातें सुनकर फरहाना और अमाल दोनों अवाक रह गए।

तान्या मित्तल भावुक होकर फफक पड़ीं

ज्योतिषी जब तान्या मित्तल के पास पहुँचीं तो उन्होंने कहा कि तान्या अपने जीवन में बहुत बुलीइंग और तानों का शिकार रही हैं। यह सुनते ही तान्या खुद को संभाल नहीं पाईं और रोने लगीं। ज्योतिषी ने उन्हें गले लगाकर शांत कराने की कोशिश की और उन्हें भावनात्मक सहारा दिया।

अमाल और गौरव के बीच भिड़ंत

वीकेंड का वार के दौरान रोहित शेट्टी ने गौरव खन्ना से पूछा कि शो की शुरुआत में उनका असली चेहरा था या अब दिख रहा है? गौरव ने कहा कि वह शुरुआत से अब तक उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं, जिन पर उन्होंने भरोसा किया था। उनकी यह बात सुनकर अमाल भड़क गए और बोले कि गौरव हमेशा सिर्फ अपने लोगों का पक्ष लेते हैं। गौरव ने पलटकर जवाब दिया कि अमाल ने कैप्टन बनने के लिए अपने ही दोस्त को धोखा दिया था। इसी मुद्दे पर दोनों के बीच लंबी बहस छिड़ गई और माहौल काफी गरम रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें