
Jalaun : उरई तहसील क्षेत्र के अजनारी गांव के दो युवकों ने आज साइकिल से भारत भ्रमण की यात्रा शुरू की। दोनों युवकों को सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय लोगों ने भी फूल-मालाएं पहनाकर उत्साह बढ़ाया।
युवकों ने बताया कि वे देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेंगे और करीब चार हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे। यात्रा के दौरान आवश्यक खानपान और अन्य सामान वे अपने साथ लेकर चले हैं।
रवानगी के मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की।











