
Jalaun : जालौन स्टेट हाईवे पर सलेमपुर कालपी स्थित फौजी ढाबे के पास देरा रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। औरैया निवासी 18 वर्षीय कोमल पुत्र सर्वेश कुमार अपने साथी 20 वर्षीय मातादीन पुत्र अवधेश के साथ मोटरसाइकिल से कुठौंद की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घटना देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने मातादीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल कोमल की स्थिति नाज़ुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि घायल कोमल बोलने की स्थिति में नहीं था, जिसके चलते दोनों का औरैया में किस मोहल्ले या गांव से संबंध है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रभारी निरीक्षक कुठौंद अरुण कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है साथ ही घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।











