
बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक गैंगरेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि थाने में तैनात दारोगा ने उसके पति को हिरासत में रखकर उस पर दबाव बनाया और दो दिन में पाँच बार रेप किया। पीड़िता का कहना है कि पति को थाने से छोड़ने के बदले दारोगा ने 50 हजार रुपए रिश्वत भी ली। घटना सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
खुर्जा नगर में तैनात दारोगा के खिलाफ पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान कंपनी के तीन कर्मचारियों ने उसका अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाया और गैंगरेप किया। आरोपियों ने उससे जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया।
घटना के दौरान महिला लापता रही, जिस पर उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार दिन बाद जब महिला घर लौटी, तो मामले की जांच कर रहा दारोगा उनके घर आया और पति पर आरोप लगाया कि उसने पत्नी के लौटने की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। इसके बाद दारोगा पति को थाने ले गया और वहां उसकी पिटाई की। पति को छुड़ाने के लिए दारोगा ने कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की।
रिश्वत देने के बाद भी पीड़िता का आरोप है कि दारोगा यहीं नहीं रुका। उसने महिला पर ‘कोऑपरेट’ करने का दबाव डाला और उसे एक होटल में ले जाकर दो दिनों में पाँच बार रेप किया।
पीड़िता का कहना है कि वह लगातार पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। तीन दिन पहले जब वह निरीक्षण के लिए आए डीआईजी से मिलने की कोशिश कर रही थी, तो पुलिसकर्मियों ने उसे धमकाकर वहां से भगा दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी दारोगा उसे और उसके पति को फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देता रहा है।













