
बिहार में महागठबंधन और खासकर राजद की करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पड़ गया है। लालू यादव की बेटी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़ दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करके दी थी।
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने पर कहा, "मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है… सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?…" pic.twitter.com/XcgyhKV8RA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2025
राजनीति और परिवार छोड़ने का फैसला करने के बाद पहली बार रोहिणी आज देर शाम पटना एयरपोर्ट के पास मीडिया के सामने आईं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।”
गाली दिलवायी जाएगी, आपके ऊपर चप्पल उठाकर के मारा जाएगा – रोहिणी आचार्य
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार और भाई तेजस्वी पर बड़ा आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के संजय यादव और रमीश पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मेरा कोई परिवार नहीं है। अब यह जाकर के आप संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए। मेरा कोई परिवार नहीं है। वे ही लोग मुझे परिवार से निकाला है।”
रोहिणी ने आगे कहा, “उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है क्योंकि उनको जिम्मेदारी नहीं लेनी है। पूरी दुनिया बोल रही है। जो चाणक्य बनेगा, तो चाणक्य से न आप सवाल पूछिएगा। जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, पूरा देश-दुनिया सवाल कर रहा है कि पार्टी (राजद) का ऐसा हाल क्यों हुआ?”
रोहिणी आचार्य ने कहा, “जब आप संजय और रमीज का नाम लीजिए तो घर से निकाल दिया जाएगा। आपको बदनाम किया जाएगा, आपको गाली दिलवायी जाएगी। आपके ऊपर चप्पल उठाकर के मारा जाएगा।”
"She donated her kidney to save Lalu Yadav…": Bihar BJP chief on Rohini Acharya's decision to quit politics
Read @ANI Story I https://t.co/jj4hrdOgNl #DilipJaiswal #RohiniAcharya #LaluYadav pic.twitter.com/6oaDSzAKwQ
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2025
रोहिणी ने लालू को बचाने के लिए किडनी दान कर दी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का राजनीति छोड़ने और अपने परिवार को “अस्वीकार” करने का फैसला उनका “आंतरिक पारिवारिक मामला” है और “इस पर बहुत अधिक टिप्पणी करना उचित नहीं है”।
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिस तरह से “रोहिणी आचार्य ने लालू यादव को बचाने के लिए अपनी किडनी दान की है। लालू यादव का परिवार लगातार एक-दो लोगों की वजह से टूट रहा है, यह किसी को पसंद नहीं आएगा। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि अगर एक व्यक्ति की वजह से परिवार टूट रहा है, तो यह ठीक नहीं है।”














