
- दो दिन पूर्व निकाली नई बुलेट से धान कुटवाने निकले थे दोनों भाई
Bagwala, Etah : थाना बागवाला क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर वाली मोड़ पर शनिवार शाम एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार डीसीएम ने नई बुलेट पर जा रहे ढकपुरा निवासी दो सगे भाई सुमित (22) और विनीत (18) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार और गांव के लोगों के मुताबिक, दो दिन पहले ही नई बुलेट घर आई थी। दोनों भाई उसी बुलेट से धान कुटवाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे जलालपुर वाली मोड़ के पास पहुंचे, तेज रफ्तार डीसीएम उन पर चढ़ गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। मृतकों के पिता राधेश्याम मौके पर पहुंचे तो बेसुध होकर गिर पडे।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई एक-दूसरे की जान थे और नई बुलेट लेकर धान कुटवाने जा रहे थे। सूचना पर पहुंचे बागवाला थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने घटनास्थल से दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से फरार हो रहे डीसीएम वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया है। ढकपुरा गांव दोनों भाइयों की एक साथ मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। परिवार में मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और घर पर संवेदनाएँ व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।










