
- डीएम ने जलेसर तहसील दिवस में में सुनी जन समस्यायें
Etah : जनपद की तीनों तहसीलों में माह के तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जलेसर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित जनशिकायतों को सुनते हुए डीएम प्रेमरंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह एवं सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लिया तथा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रार्थनापत्र निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रहे, अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करते हुए गुणवत्ता परक निस्तारण करें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टिदोष से प्रभावित 30 से अधिक छात्र-छात्राओं को चश्मे भी वितरित किए। प्राप्त कुल 21 शिकायतों में से 02 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील अलीगंज में एडीएम लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में 15 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
तहसील सदर में एडीएम सत्यप्रकाश एवं एसडीएम विपिन कुमार को प्राप्त 16 शिकायतों में से 02 प्रकरणों का मौके पर समाधान कराया गया। तहसील जलेसर में पीडीडीआरडीए सुरेंद्र कुमार गुप्त, सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार संदीप सिंह सहित विभिन्न जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।










