Meerut : खजूरी में हुआ श्मशान घाट के निर्माण का शिलान्यास

Meerut : परीक्षितगढ़ के ग्राम खजूरी में एससी/एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने श्मशान घाट में होने वाले निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलीम ने कहा कि जल्द ही श्मशान घाट में शेड व कमरे का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान व जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक, ग्राम प्रधान, एससी-एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी, ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिलान्यास के कार्यक्रम में सुनील खजूरी, नगेंद्र सिंह विक्की खजूरी, हेमंत, ओमदत्त, डॉ. देवदत्त, जगपाल, रवि, राजपाल जाटव, निक्की, सुरेन्द्र, दीपांशु गौतम, दीपक, अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें