Lucknow : रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक की मौत, चेहरा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त…जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में शनिवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया।

पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि मृतक की आयु 30 वर्ष के बीच अनुमानित है। हादसे में युवक का चेहरा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। आसपास मौजूद लोगों और घटनास्थल पर जुटी भीड़ में से कोई भी युवक को पहचान नहीं कर सका हैं। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को मृतक की पहचान को लेकर कोई भी जानकारी हो, तो वह इस नंबर 9454403875 पर संपर्क कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें