
उज्जैन : मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सनव्वर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर सिर कलम करने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों ने 11 अक्टूबर को उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एक महीने की जांच के बाद पुलिस ने 9 नवंबर को दो आरोपियों—ताज अंसारी और मोहम्मद फैजल खान—के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 351(4) के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले महीने उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का पथ संचलन हुआ था। कार्यक्रम के दौरान सनव्वर पटेल और फैजान खान ने मंच से पथ संचलन का स्वागत किया था। इसी बात से नाराज कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।
धमकी भरी पोस्ट में लिखा था—
“इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मेजोरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी।”
धमकियों के बाद पुलिस में शिकायत
11 अक्टूबर को फैजान खान ने महाकाल थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों की जांच करने के बाद मामला दर्ज किया।
पथ संचलन का स्वागत करने पर मिली धमकियां
फैजान खान ने बताया कि RSS के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए 5 अक्टूबर 2025 को होने वाले पथ संचलनों के स्वागत की तैयारी की जा रही थी। इसी क्रम में उज्जैन के तोपखाना क्षेत्र में मंच बनाकर पथ संचलन का स्वागत किया गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही धमकियां आने लगीं।
अश्लील टिप्पणियों से भी किया गया अपमानित
फैजान ने कहा कि धमकियों के साथ अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणियां भी की जा रही हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और सुरक्षा दोनों पर खतरा पैदा हो गया है।










