
Jodhpur Road Accident : जोधपुर जिले के धवा गांव में शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जोधपुर से बाड़मेर की ओर जा रही रोडवेज बस ने एक पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी मोटरसाइकिल से सड़क पार कर रहे थे, तभी जोधपुर-बाड़मेर की ओर जा रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों उछलकर गिर पड़े। मृतक की पहचान गेहलावास निवासी सुखादेवी (58) पत्नी गुमानाराम मेघवाल के रूप में हुई। गंभीर घायल पति को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान जान गंवा दी।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और आक्रोश व्यक्त करते हुए धवा-सिनली फाटा स्थित जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने एनएचएआई अधिकारियों को बुलाने और सड़क सुरक्षा सुधारने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने टायर भी जलाए। सूचना पाकर झंवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।















