
Bhagalpur : जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में शनिवार को पति-पत्नी के मामुली विवाद में पत्नी ने कीटनाशक दवा खा ली। गंभीर हालत में पूजा देवी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पवन राम केला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। उसकी पत्नी पूजा देवी ने पैसे की मांग की। पैसे न देने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसी दौरान पवन राम ने पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने के बाद आक्रोश में आकर पूजा देवी ने कीटनाशक दवा खा ली। जैसे ही इसकी जानकारी पवन राम को मिली वह तुरंत पूजा को लेकर सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पूजा को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान पूजा देवी की मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार और मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।















