Kannauj : विवाहिता का पेड़ से लटकता मिला शव, पोस्टमॉर्टम से पहले कार्रवाई की मांग पर अड़ा मायका पक्ष

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले की कोतवाली तिर्वा के मलिहापुर गांव का।
  • पुलिस के पहुंचने पर कार्यवाही को लेकर कोतवाली शव ले जाने की जिद पर अड़ा था मायका पक्ष

Kannauj : शनिवार की सुबह विवाहिता महिला का शव खेत पर पेड़ से लटका हुआ मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम को लेकर जब शव पेड़ से उतरवाया और पीएम की कार्यवाही को लेकर प्रक्रिया शुरू करने को कहा तो सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग महिला का शव लेकर तिर्वा कन्नौज मार्ग पर पहुंच गए। मायके पक्ष के लोग शव को कोतवाली ले जाने की जिद पर अड़े थे। उनका कहना था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, इसलिए पहले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए, उसके बाद पीएम होगा।

बताते चलें कि, शनिवार की सुबह 6 बजे के करीब तिर्वा कोतवाली के मलिहापुर गांव के बाहर एक विवाहिता महिला का शव अपने ससुराल स्थित घर से थोडी ही दूर पर एक खेत पर आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतिका 28 वर्षीय सरला की शादी गांव के अनिल कुमार से हुई थी। मृतिका के पिता के अनुसार सरला शुक्रवार को मायके स्थित घर से अपनी ससुराल के लिए आई थी। सरला के दो बच्चे हैं।

शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों ने महिला के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना महिला के मलिहापुर गांव स्थित ससुराल पहुंची तो ससुरालीजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच महिला के खजुआ गांव स्थित मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतिका के पिता रामचंद्र का कहना था कि बेटी की हत्या की गई है। घर पर घरेलू विवाद अक्सर होता रहता था, बीती रात 8 बजे के करीब फोन भी किया गया, लेकिन उनकी बेटी के विषय में ससुरालीजनों ने कोई सही जानकारी नहीं दी।

घटना की सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। जैसे ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हेतु अपने कब्जे में लिया तो परिजन पहले मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जिद पर अड़ गये और शव लेकर तिर्वा कन्नौज मार्ग पर पहुंचकर गए। मायके पक्ष के लोग शव को कोतवाली ले जाने की जिद पर अड़े हुए थे।मौके की नजाकत को भांप पुलिस ने कार्यवाही का आश्वाशन देकर मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों को शांत कराते हुए हालातों को सामान्य कराया।

उपरोक्त मामले में कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला का कहना था कि मामले में पीएम के लिए कार्यवाही और घटनाक्रम की जांच के उपरांत दोषियों पर कार्यवाही को लेकर मायके पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया गया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें