
Jalaun : जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के जमरेही खुर्द गांव के एक किसान ने चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर शनिवार को तहसील दिवस में पहुंचकर अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई। किसान का कहना है कि वर्ष 2003 से लगातार वह चकरोड पर हुए कब्जे की शिकायतें कर रहा है, लेकिन आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
किसान ने बताया कि कई बार पत्राचार करने और अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उसे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर वह तहसील दिवस में पहुंचा और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर चकरोड को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की।
किसान का कहना है कि चकरोड ग्रामीणों के आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग है, ऐसे में कब्जा हटना बेहद जरूरी है। वहीं प्रशासन ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच कराने की बात कही है।










