
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए।
दूसरे दिन जब जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे, तब भारत 109 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका था। उन्होंने क्रीज पर पहुंचकर जैसे ही अपनी पारी का 10वां रन बनाया, वैसे ही उनके टेस्ट करियर के 4000 रन पूरे हो गए। इसके साथ ही वह एक खास एलीट लिस्ट में जगह बनाने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए।
कपिल देव के साथ एलीट क्लब में शामिल हुए जडेजा
पिछले कुछ वर्षों में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साल 2025 भी उनके लिए बेहद सफल रहा है। जडेजा अब दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 4000 से अधिक रन और 300 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।
उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ इयान बॉथम, कपिल देव और डेनियल विटोरी ने हासिल की थी। कपिल देव के नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 4000+ रन और 300+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- इयान बॉथम (इंग्लैंड) – 5200 रन, 383 विकेट
- कपिल देव (भारत) – 5248 रन, 434 विकेट
- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 4531 रन, 362 विकेट
- रवींद्र जडेजा (भारत) – 4002 रन (अब तक), 338 विकेट
जडेजा के सामने एक और बड़ा मौका
रवींद्र जडेजा अब तक भारत में 52 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 20.91 की औसत से 246 विकेट ले चुके हैं। अगर वह 4 और विकेट हासिल करते हैं, तो घरेलू मैदान पर 250 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
यह सूची अभी रविचंद्रन अश्विन (383 विकेट), अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के नामों से सजी है।















