
अक्टूबर 2025 भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए ऐतिहासिक महीना बन गया। जीएसटी दरों में कमी और त्योहारों के सीजन ने मिलकर बाजार में जबरदस्त मांग पैदा की। नवरात्र, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के दौरान खरीदारों की भीड़ उमड़ी और इसका सीधा असर वाहन बिक्री पर दिखा। पैसेंजर व्हीकल, दोपहिया और तिपहिया—तीनों ही श्रेणियों ने इस महीने शानदार प्रदर्शन किया।
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने बनाया नया रिकॉर्ड
SIAM के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2025 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 17% बढ़कर 4,60,739 यूनिट पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष यह 3,93,238 यूनिट थी। SUV की बढ़ती मांग, लगातार नए मॉडल्स का लॉन्च और आसान EMI विकल्पों ने इस ग्रोथ को और मजबूती दी। शहरी और ग्रामीण—दोनों बाज़ारों में ग्राहकों की रुचि देखने को मिली, जिसके चलते कंपनियों ने डीलरों को अब तक की सबसे ज्यादा सप्लाई भेजी।
दोपहिया वाहनों में स्कूटर्स की सबसे ज्यादा मांग
टू-व्हीलर सेगमेंट में कुल बिक्री 2% बढ़कर 22,10,727 यूनिट पर पहुंच गई। इसमें सबसे बड़ा योगदान स्कूटर्स का रहा, जिनकी बिक्री 14% उछलकर 8,24,003 यूनिट पर पहुंच गई। शहरों में आसान ड्राइव, फीचर-रिच मॉडल और बेहतर माइलेज के चलते स्कूटर्स युवाओं और महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
मोटरसाइकिल सेगमेंट में गिरावट
इसके विपरीत, मोटरसाइकिल की मांग थोड़ी कमजोर रही। इस श्रेणी की बिक्री 4% गिरकर 13,35,468 यूनिट पर आ गई। विशेषज्ञों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में धीमी मांग इसका प्रमुख कारण है। हालांकि, इलेक्ट्रिक और पारंपरिक तीन-पहिया वाहन सेगमेंट ने स्थिति को संतुलित किया और 6% की वृद्धि के साथ 81,288 यूनिट बिक्री दर्ज की।
SIAM का बयान: उद्योग के लिए यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ महीना
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि अक्टूबर 2025 सप्लाई के मामले में भारतीय ऑटो उद्योग के इतिहास का सबसे शानदार महीना रहा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन और GST कटौती ने मिलकर ग्राहकों की खरीदारी को बढ़ावा दिया, जिससे डिमांड और सप्लाई दोनों में ऐतिहासिक उछाल दर्ज हुआ।















