
बरेली : शनिवार सुबह बरेली जंक्शन रेलवे यार्ड में उस समय हड़कंप मच गया, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड के अजारा जा रही पार्सल मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक आग भड़क उठी। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। जंक्शन में पहुंचने से ठीक पहले लोको पायलट ने एक पार्सल बोगी से घना धुआं निकलता देखा और बिना समय गंवाए कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को भी तुरंत बुला लिया गया। मालगाड़ी के प्लेटफॉर्म पर आते ही धधक रहे डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया। रेलवे कर्मचारियों ने एहतियातन आसपास का इलाका खाली कराया। धुआं फैलते ही यात्रियों में अफरा–तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे।

फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां थोड़े ही समय में मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। डिब्बे में भरा पार्सल सामान भी आग की चपेट में आ गया था, जिससे धुआं लगातार उठता रहा। दमकल कर्मियों ने दोनों ओर से पानी डालकर आग पर काबू पाया। एहतियातन आसपास खड़ी अन्य ट्रेनों को भी हटाया गया।
आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट का है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता ने बताया कि लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। मामले की जांच जारी है।











