राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस विभाग ने पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। 13 और 14 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

रिजल्ट ऐसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर ‘Rajasthan Police Result 2025’ लिंक चुनें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रिंटआउट निकालें।

पीईटी व पीएसटी परीक्षा की तारीखें
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का आयोजन 30 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की दौड़, ऊंचाई, वजन आदि का परीक्षण होगा। साथ ही दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की सलाह दी गई है।

रिजल्ट में ये ज़रूर जांचें
पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर को ध्यान से मिलाएं, ताकि PET और PST में शामिल होने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
इस भर्ती अभियान के तहत 1000 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें