Bijnor : नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तैयार किया जाएगा नगरीय निकाय गजेटियर

Chandapur, Bijnor : चांदपुर नगर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर गजेटियर तैयार किए जाने हेतु चांदपुर नगर पालिका परिषद में बैठक का आयोजन किया गया।

नगर पालिका परिषद चांदपुर की अध्यक्ष श्रीमती जीनत परवीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी विजय शंकर ने किया।

नगर पालिका चांदपुर के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर गजेटियर तैयार किए जाने के उद्देश्य पर चर्चा की गई।

बैठक में पालिका अध्यक्ष जीनत परवीन, अधिशासी अधिकारी विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक श्याम सुंदर दास, सफाई एवं खाद निरीक्षक नीरज सिंह, अवर अभियंता अजय कुमार, लेखाकार कु. सलमा नूर हमीदी, लिपिक मोहम्मद आदिल, सलीमुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें