
Mihipurwa, Bahraich : जंगली जानवरों का आतंक जारी है। मूर्तिहा इलाके के अमृतपुर गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां खेत की रखवाली कर रहे 55 वर्षीय किसान हरिश्चंद पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने किसान के गले और सीने को बुरी तरह नोच दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और हांका लगाकर बाघ को भगाया। घायल किसान को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह घटना बहराइच में जंगली जानवरों के हमलों की बढ़ती घटनाओं का एक और उदाहरण है। पिछले दिनों भी बहराइच में भेड़ियों के हमलों में कई लोग घायल हुए थे और कुछ की मौत हो गई थी। ग्रामीणों में दहशत फैल गई है, और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है और बाघ को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली जानवरों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।














