Jhansi : मोंठ पुलिस ने चार आरोपियों को चाकू व तराजू के साथ पकड़ा, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Jhansi : मोंठ थाना पुलिस ने शुक्रवार को पशु क्रूरता से संबंधित अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रिय के पर्यवेक्षण में, मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को एक भैंस काटने वाले चाकू और एक तराजू के साथ गिरफ्तार किया।

मुखबिर से मिली संदिग्ध गतिविधि की सूचना

शुक्रवार को पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मदारगंज मोहल्ला स्थित मस्जिद के पास चुन्ना कुरैशी के मकान के बगल स्थित कुएँ के चबूतरे पर कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और करीब 4:52 बजे चारों व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं चून्ना कुरैशी 53 वर्ष, मुबीन कुरैशी 38 वर्ष, निसार कुरैशी 42 वर्ष और इमरान कुरैशी 32 वर्ष। सभी आरोपी मदारगंज, कस्बा व थाना मोंठ, जिला झांसी के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी मौके पर मौजूद थे और उनके कब्जे से एक भैंस काटने वाला चाकू तथा एक तराजू बरामद किया गया।

बरामदगी और केस दर्ज

पुलिस ने बरामद चाकू और तराजू के आधार पर थाना मोंठ में धारा 11(1)(a)/12 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

गिरफ्तारी करने वाली टीम में कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल दीप तिवारी और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह शामिल रहे। तीनों ही पुलिसकर्मी लगातार क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया

जांच के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले।
चून्ना कुरैशी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 198/2018 धारा 135 विद्युत अधिनियम तथा मु.अ.सं. 105/2023 धारा 147, 323, 452, 504, 506 भादवि शामिल हैं।
मुबीन कुरैशी के खिलाफ मु.अ.सं. 105/2023 धारा 147, 323, 452, 504, 506 भादवि एवं मु.अ.सं. 145/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि के तहत मामले दर्ज हैं।

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप

कोतवाल अखिलेश द्विवेदी द्वारा लगातार चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के परिणामस्वरूप क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग रहा है।

सीओ अजय श्रोत्रीय का कहना है कि ऐसे अभियानों से अवैध पशु कटान, चोरी और अन्य अपराधों में संलिप्त लोगों पर नकेल कसी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें