Auraiya : बीमारी से तंग महिला ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मातम

Auraiya : उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के नलकूप सैनिक कालौनी में शुक्रवार की देरशाम एक वृद्ध महिला ने बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सैनिक कालौनी नलकूप विभाग के पास रहने वाली 80 वर्षीय इकवाल जहाँ पत्नी मोहम्मद शहीद काफी समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही थीं। लंबे समय से उपचार कराते-कराते परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था। बताया गया कि बीमारी के दर्द और बढ़ते खर्चों से तनावग्रस्त होकर वृद्ध महिला मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थीं।

शुक्रवार की शाम के बाद घर के अन्य सदस्य किसी कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान इकवाल जहाँ ने कमरे के अंदर पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर झूलती मिलीं। घटना देखकर परिजन चीख-पुकार करने लगे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाया और मौके की जांच की। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेजा गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें