
Jammu : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई। हादसे में घायल कई लोगों की स्थिति गंभीर है।घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।
धमाके के दौरान लगी आग में वहां खड़े कई वाहन खाक हो गए। विस्फोट इतना भीषण था कि छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र जैसे दूरस्थ इलाके तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।













