Hathras : छेड़छाड़ के विरोध में युवती के भाई पर फरसे से हमला, गंभीर घायल

Hathras : मुरसान थाना क्षेत्र के एक गाँव में छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। मथुरा जिले के बलदेव निवासी एक युवती अपनी बुआ के घर आई थी, जहाँ एक युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई। विरोध करने पर आरोपी ने युवती और उसके परिजनों के साथ मारपीट की।

घटना की जानकारी मिलने पर युवती का भाई और उसकी पत्नी आरोपी के गाँव पहुँचे। आरोप है कि आरोपी युवक और उसके परिजनों ने दोनों के साथ बुरी तरह मारपीट की। हमले में आरोपी ने फरसे से युवती के भाई के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को गंभीर हालत में बागला अस्पताल, हाथरस में भर्ती कराया गया। इस दौरान आरोपियों ने उनकी गाड़ी को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, घायलों का मेडिकल भी कर दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें