Jhansi : पराली जलाने पर एसडीएम ने किया कड़ा एक्शन, किसान को नोटिस जारी

Jhansi : पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं कुआं हाईवे के पास अमरौख गांव में पराली जलाने की सूचना पर प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम अवनीश तिवारी ने स्वयं पराली की आग बुझवाने की कार्रवाई कराई। इस दौरान पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित किसान को नोटिस जारी करते हुए जुर्माना लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एसडीएम को सूचना मिली कि गांव के पास एक किसान द्वारा खेत में पराली जलाई जा रही है, जिससे धुआँ उठकर न केवल आसपास के ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी, बल्कि हाइवे पर आवागमन भी प्रभावित होने की आशंका बन गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अवनीश तिवारी तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पराली की आग बुझवाने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि पराली जलाना कानूनन अपराध है, जो पर्यावरण, स्वास्थ्य और सड़क सुरक्षा सभी के लिए खतरा पैदा करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन इसके बावजूद पराली जलाने की घटनाएं सामने आती हैं, तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने किसान को नोटिस जारी करते हुए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें