Banda : सपा महिला सभा ने किसानों की खाद-बीज की किल्लत को किया उजागर

Banda: जहां एक ओर शासन-प्रशासन की ओर से खाद की पर्याप्त उपलब्धता के दावे किए जा रहे हैं, वहीं सहकारी समितियों में किसानों को एक-एक बोरी खाद पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल कोरे दावे कर रही है और वास्तव में किसानों को खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

शुक्रवार को समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष की अगुवाई में महिला नेत्रियों ने बबेरू विधानसभा के करहुली गांव में खाद की समस्या से परेशान किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया।

सपा नेत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दम भरने वाली भाजपा सरकार उन्हें खाद-बीज तक मुहैया नहीं करा पा रही है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही हैं और वे भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बबेरू एसडीएम से बात करके किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने का भरोसा लिया।

वहीं, सपा नेत्रियों ने भभुवा गांव पहुंचकर जलभराव की समस्या का जायजा लिया और मौके पर ही पुलिया खुलवाने का काम किया। इस मौके पर महिला सभा जिला महासचिव शगुफ्ता सिद्दीकी, सावित्री वर्मा, सुनीता तिवारी, भानुमती समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें