
Prayagraj : बारा थाना क्षेत्र के नीबी लोहगरा में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 28 वर्षीय सुषमा द्विवेदी का शव उसके किराए के कमरे में खून से लथपथ अवस्था में मिला। सुषमा अपने पति रोहित द्विवेदी के साथ बीते तीन माह से लोहगरा में किराए पर रह रही थी। मूल रूप से यह दंपति कचरा मानपुर, लालापुर के निवासी हैं।
सुषमा के पति रोहित द्विवेदी, जो बारा पावर प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात हैं, ने बताया कि सुबह कई बार फोन करने के बाद भी पत्नी ने कॉल रिसीव नहीं किया। संदेह होने पर उन्होंने मकान मालिक को फोन कर स्थिति देखने को कहा। मकान मालिक जब कमरे पर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
रोहित ने बताया कि वे लगभग 11:30 बजे खुद पहुंचे और पीछे का दरवाजा किसी तरह खोलकर अंदर दाखिल हुए। कमरे में प्रवेश करते ही उनके होश उड़ गए। सुषमा फर्श पर पड़ी थी और सब्जी काटने वाला चाकू उसके गले में धंसा हुआ था।
सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर बारा विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौत हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।










