
Etah : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में 13 दिसंबर, शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसके अनुपालन में, कमालुद्दीन एडीजे की अध्यक्षता में राम विनोद कुमार, लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में 14 नवंबर को सायं 04 बजे एक बैठक सम्पन्न की गई, जिसमें बैंक रिकवरी से संबंधित वादों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक चिन्हित कर निस्तारित कराने के लिए निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा, गजेन्द्र देव (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), तेज प्रकाश (बैंक ऑफ इंडिया), भानु प्रताप सिंह (पंजाब नेशनल बैंक), अखिल बाजपेई (यूनियन बैंक), मोनू सिंह (सेंट्रल बैंक), विजय लक्ष्मी (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) आदि बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।










