
Meerut : पुलिस लाइन के पुरानी मोहनपुरी में आशा और ANM द्वारा घर-घर जाकर “एक आशा की गली” के तहत हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में मरीजों की बीपी, शुगर एवं अन्य जांच की गई और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। आरबीएसके और HWC के चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं की जांच की और बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही घर की महिलाओं को माँ आरोग्य मित्र योजना के बारे में जागरूक किया गया।
डॉ. अंकुर त्यागी, डॉ. उदित, डॉ. आरुषि, ARO विकास चौधरी और JSI अल्ताफ ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कैंप में डॉ. विकास, डॉ. निशा, डॉ. इमरान तथा मोनिका, नेहा, रीना, विकास, स्नेह, क्रिस्टीना, आशीष, राहुल, अनीता आदि स्टाफ मौजूद रहे।










