बिहार के लोगों ने विपक्षी महागठबंधन के जंगलराज और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से नकारा- जे.पी. नड्डा

New Delhi : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में 200 से सीटों से अधिक सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। इसमें अकेले भारतीय जनता पार्टी 92 सीटों पर जीत की ओर अग्रसर है। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को बधाई दी है। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार के लोगों ने विपक्षी गठबंधन के जंगलराज और भ्रष्टाचार को पूरी तरह से नकार दिया है।

शुक्रवार को एक्स पर अपने संदेश में जेपी नड्डा ने लिखा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है।

यह प्रचंड बहुमत इसका प्रमाण है कि बिहार के लोगों ने विपक्षी महागठबंधन के जंगलराज और भ्रष्टाचार को पूर्णत: नकार कर एनडीए के सुशासन, स्थिरता और विकास के आयामों को स्वीकारा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें