मंडला अंजनिया बाईपास पर ट्रक में लगी भीषण आग, बचा चालक

मंडला : मंडला के अंजनिया बाईपास पर शुक्रवार सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब रायपुर से राजस्थान जा रहा एक ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया। ट्रक जीआई तार के बंडलों से भरा हुआ था और चंद मिनटों में आग इतनी फैल गई कि पूरा वाहन राख हो गया। ट्रक चालक और क्लीनर बाल-बाल बचे; दोनों ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक रुकते ही टायर और डीजल टैंक में धमाके होने लगे। धमाके की आवाज आस-पास के घरों तक सुनाई दी और लोग घबराकर बाहर निकल आए। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जिला मुख्यालय से दमकल वाहन को पहुंचने में करीब 40 मिनट लग गए। तब तक आग ने पूरी तरह ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकलकर्मियों ने लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक के ड्रॉप एक्सल यानी गुल्लक टायर चलते समय फट गए थे। टायर फटते ही वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर तक सड़क पर घिसटता हुआ आगे बढ़ा और वहीं आग लग गई। चालक ने बताया कि टायर फटते ही ट्रक हिलने लगा और रुकते ही उसमें धुआं उठने लगा।

हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जबलपुर और रायपुर की ओर से आने वाले ट्रक, कारें और छोटे वाहन कई किलोमीटर तक फंस गए। सुबह के समय वाहनों की कतार तेजी से बढ़ती चली गई। पुलिस ने मौके पर आकर एक लेन खोलने की कोशिश की, लेकिन आग और धमाकों के खतरे के कारण ट्रैफिक पूरी तरह रोकना पड़ा। करीब एक घंटे बाद, आग बुझाने और ट्रक के मलबे को हटाने के बाद ट्रैफिक धीरे-धीरे सामान्य हुआ।

हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है और चालक व क्लीनर से बयान भी लिए गए हैं। दोनों सुरक्षित हैं और मेडिकल जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर दमकल समय पर पहुंचती तो नुकसान इतना अधिक नहीं होता। आग और बीच-बीच में होने वाले धमाके लोगों में दहशत का कारण बने रहे। हादसे के बाद बाईपास पर सुरक्षा इंतजाम और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर सवाल उठने लगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें