
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में इन्हौना थाना क्षेत्र स्थित अहोरवा–भवानी मार्ग पर शुक्रवार को एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इन्हौना के थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रगबहादुर (70) और उनके पुत्र विनय कुमार उर्फ बबलू (35) के रूप में हुई है। घायल राहुल और अमर बहादुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर होने पर डाॅक्टराें ने पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया। ये सभी लोग थाना कमरौली के कठौरा निवासी हैं।
घटना उस समय हुई जब चारों लोग कार से श्यामपुर महराजगंज से लड़की के घर से लौट रहे थे। नाला से कुछ दूरी पहले अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में रग बहादुर और उनके पुत्र की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों की पहचान करके घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है। प्रारंभिक जांच में वाहन का तेज़ रफ्तार में होना और अचानक नियंत्रण खोना हादसे की बड़ी वजह प्रतीत हो रही है। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : सिलबट्टे से कूचकर की पति की हत्या! फिर सूटकेस में भरा शव, गिरफ्तार पत्नी बोली- ‘मेरे चरित्र पर करता था शक’










