
अंबाला : कौमी इंसाफ मोर्चा संगठन के आह्वान के कारण पंजाब के राजपुरा से अंबाला जाने वाले एनएच-44 राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित है। घग्गर नदी के पुल पर अंबाला पुलिस ने दोनों तरफ वेरिकेडिंग लगा दी है, जबकि किसान भी इस दौरान वहां इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। अंबाला के जग्गी सिटी सेंटर पर दिल्ली-अमृतसर राजमार्ग को चंडीगढ़ की तरफ डायवर्ट किया गया है, जिससे वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया है।
अंबाला पुलिस ने सुबह 5 बजे से वैकल्पिक मार्ग लागू किए हैं। पुलिस अधीक्षक अंबाला अजीत सिंह के अनुसार, दिल्ली से पंजाब के पटियाला, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जाने वाले वाहन जग्गी सिटी सेंटर के सामने अंबाला-चंडीगढ़ रोड पर बांई तरफ से लालडू होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। इसी तरह, 152-डी हाईवे हिसार-कैथल से अंबाला होते हुए शंभू बार्डर से पंजाब जाने वाले वाहन चंडीगढ़ मार्ग से लालडू, राजपुरा, पटियाला, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर जा सकते हैं। वाहन चालक बंद मार्गों को छोड़कर अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग भी कर सकते हैं।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्य शंभू बार्डर पर दिल्ली की ओर मार्च करते समय केवल आवश्यक होने पर ही घर से निकलें। किसी भी असुविधा या आपात स्थिति में डायल 112 पर या अंबाला पुलिस कंट्रोल रूम (0171-2553223) पर संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है।










