Dehradun : पटेल नगर क्षेत्र में तीन लग्जरी कारों में लगी भीषण आग

देहरादून : देहरादून शहर के पटेल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक तीन लग्जरी कारों में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना देर रात लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते तीनों वाहन पूरी तरह जल गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं।

पटेल नगर थाना के प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी या इसमें किसी शरारती तत्व का हाथ है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें