
Maharajganj : जनपद के समस्त थानों में लंबित एवं प्रचलित विवेचनाओं की गुणात्मक समीक्षा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने की। बैठक में उन्होंने प्रत्येक विवेचना की प्रगति, आरोपियों की गिरफ्तारी, वांछित एवं वारंटियों की स्थिति तथा लंबित मामलों के निस्तारण पर विस्तृत निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि सभी जाँच अधिकारी समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से विवेचना पूर्ण करें। महिला एवं संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने पर विशेष बल दिया।
साथ ही यह भी निर्देश दिया कि थानों में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु साप्ताहिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों में कार्य के प्रति उत्साह और जिम्मेदारी की भावना बनी रहे।
उन्होंने विवेचकों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता और सक्रियता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है, इसलिए विवेचना में किसी भी प्रकार की ढिलाई या देरी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि यदि किसी मामले में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










