Hathras : अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Hathras : सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में बिसावर के निकट देर रात हुए सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई घायल हो गया। मृतक की पहचान कौशल पुत्र सत्यवीर सिंह, निवासी नया नगला, कोतवाली हाथरस गेट, के रूप में हुई है। दोनों युवक एक रिश्तेदार की शादी के निमंत्रण-पत्र बाँटकर सादाबाद से लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, देर रात घने अंधेरे और सड़क के मोड़ पर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक गिरते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसा इतना अचानक हुआ कि जब तक आसपास से गुजरने वाले लोगों ने मदद की, तब तक कौशल की हालत गंभीर हो चुकी थी।

परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने कौशल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ भी डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी।

मृतक कौशल अविवाहित थे और राजमिस्त्री का कार्य करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है, जिससे मौत के बाद परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है। उनका ममेरा भाई घायल है और उसका उपचार जारी है।

स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटना हुई, हालांकि अन्य संभावित कारणों की भी जाँच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें