
Bihar Chunav 2025 Result : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना के छठे राउंड में राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस राउंड में तेजस्वी यादव, जो महागठबंधन के प्रमुख नेता हैं, राघोपुर से 219 वोटों के मामूली अंतर से आगे हैं। यह मुकाबला अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, और वोटों की गिनती के साथ ही स्थिति स्पष्ट हो रही है।
दूसरी ओर, दानापुर सीट पर स्थिति थोड़ी अलग है। यहां बीजेपी के रामकृपाल यादव को अब तक 53,261 वोट मिले हैं। वहीं, राजद के रीतलाल यादव को 54,724 वोट मिले हैं, जो मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। यह मुकाबला काफी करीब है, और अभी परिणाम स्पष्ट नहीं है।
इसी बीच, जन सुराज पार्टी के शैलेश कुमार धीरज को 1,574 वोट प्राप्त हुए हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि तीसरे नंबर के प्रत्याशी से अधिक वोट नोटा (न ही मतदान का विकल्प) को मिले हैं, जिनकी संख्या अब तक 1,658 तक पहुंच गई है। यह संकेत है कि कुछ मतदाता अभी भी चुनावी विकल्पों को लेकर असमंजस में हैं या फिर मतदाता अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
वहीं, नरकटियागंज सीट पर भी मुकाबला दिलचस्प है। यहां राजद के प्रत्याशी और बगहा चीनी मिल के मालिक दीपक यादव 15,353 वोटों से पीछे चल रहे हैं। उनके मुकाबले भाजपा के संजय कुमार पांडे को 60,371 मत प्राप्त हुए हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि भाजपा के प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं और अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।













