अंता उपचुनाव : मतगणना में कांग्रेस आगे, प्रमोद जैन भाया की बढ़त लगातार बरकरार

Anta By Election : राजस्थान की बहुचर्चित अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे बारां पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुरू हुई, जहाँ 11 नवंबर को हुए रिकॉर्ड 80 प्रतिशत मतदान के बाद आज रिजल्ट का उत्सुकता से इंतज़ार किया जा रहा है। कुल 20 राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया शुरू से ही लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

शुरुआती पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगे रही, लेकिन ईवीएम गिनती शुरू होते ही समीकरण तेजी से बदले और तीसरे राउंड से कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। 13 राउंड पूरे होने तक प्रमोद जैन भाया 47,577 वोटों के साथ सबसे आगे हैं, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा 37,304 और बीजेपी के मोरपाल सुमन 35,503 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं। अभी तक 1,24,470 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। मतगणना के दौरान कई राउंडों में उतार–चढ़ाव देखने को मिला—कभी नरेश मीणा आगे निकल गए, तो कभी बीजेपी की बढ़त दिखी—लेकिन पाँचवें राउंड के बाद से कांग्रेस ने लगातार पकड़ मजबूत कर ली। दूसरी ओर, मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग स्क्रीन पर लाइव परिणाम देख रहे हैं।

उधर, कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी उर्मिला जैन ने भरोसा जताया कि जनता के सुख–दुख में साथ रहने का फायदा भाया को मिल रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 14 टेबलों पर मतगणना जारी है, जबकि होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट के मतों की अलग से गिनती हुई। कुल 2,28,264 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,83,099 ने मतदान किया जिसमें पुरुषों की भागीदारी 82.32%, महिलाओं की 78% और थर्ड जेंडर की 75% रही। अब परिणामों की अंतिम घोषणा का इंतज़ार है, लेकिन उपलब्ध रुझानों के अनुसार अंता सीट पर कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें