
लखीमपुर खीरी में गोला-बांकेगंज मुख्य मार्ग पर इमलिया कोठी चौराहा उस समय चीख-पुकार से भर गया जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद राजगीरों और राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
बता दे शिवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी पहाड़पुर अपनी पैशन प्रो बाइक से गोला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गोला से बांकेगंज की ओर आ रहे ओमप्रकाश (स्प्लेंडर बाइक सवार) इमलिया कोठी चौराहे के पास पहुंचे। मोड़ पर दोनों की बाइकों में इतनी भीषण टक्कर हुई कि दोनों सवार सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरे। हादसे में शिवा का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया जबकि ओमप्रकाश को भी गहरी चोटें आई हैं। दोनों की बाइकों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया— “अगर दोनों ने हेलमेट लगाया होता तो सिर पर आने वाली छोटी-मोटी चोट भी नहीं लगती। हादसे में उनकी जान तक जा सकती थी।
हादसे के बाद आसपास काम कर रहे राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को संभाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चौराहे पर यातायात नियंत्रण और हेलमेट चेकिंग की मांग भी उठाई।













