
कन्नौज। जिले के तिर्वा नगर सहित जिले की एक परचून की दुकान पर बीती देर रात आग का कहर बरपा। आग की घटनाओं में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही गई है।
बताते चलें कि, कन्नौज जिले के तिर्वा नगर में मुख्य तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के निकट नगर के ही निवासी छेदीबख्श की मशीनरी स्टोर की काफी पुरानी बड़ी हार्डवेयर और गोदाम के रूप में दुकान है। दुकान को उनके बेटे शाहिद ही जादातर देखते हैं। दुकान पर हार्डवेयर, मोबिलऑयल, प्लास्टिक पाइप, इंजन, के अलावा तमाम अन्य मशीनरी से संबंधित लाखों रुपए का कीमती सामान मौजूद रहता है।
बीते गुरुवार की देर सायं शाहिद रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। रात पौने 12 बजे के करीब दुकान पर किसी प्रकार आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें दुकान के बाहर निकलने लगीं। आसपास मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई तो दुकान मालिक शाहिद के अलावा पुलिस को भी सूचित किया गया। आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई।
आग की प्रचंडता को देखकर फायर टीम की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस बीच आग के बवंडर ने बिकराल रूप ले लिया था। किसी प्रकार कड़ी मशक्कत करके फायर टीम ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस बीच लाखों का सामान कबाड़ का ढेर बन चुका था। आग शांत होने के बाद दमकल की गाड़ियां वापस लौट गईं।
दुकान पर पहले से सुलग रही आग ने सुबह पांच बजे के करीब फिर से तेजी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग के कहर से निकट एक प्रतिष्ठान की दीवार तक काली पड़ गई।
आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल, आग कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल दुकान मालिक और पुलिस द्वारा की जा रही है।
गुरसहायगंज में परचून की दुकान में आग
आग की दूसरी घटना गुरसहायगंज क्षेत्र के जसोदा में किसवापुर रोड पर घटी। बताते चलें कि, उपरोक्त मार्ग पर अभिषेक पुत्र रामनरेश की परचून की दुकान है। बीती रात दुकान पर आग लगने की जानकारी जब रास्ते से गुजर रहे लोगों को हुई, तो उन्होंने दुकान स्वामी को सूचित किया। मौके पर पहुंचे अभिषेक ने ग्रामीणों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया।
जब दुकान का शटर खोला गया, तो तब तक आग से दुकान पर रखा सामान कबाड़ बन चुका था। पीड़ित दुकानदार ने मामले को जसोदा चौकी पुलिस को दी है। अभिषेक के मुताबिक, दुकान पर रखी 20 हजार रुपए की नकदी सहित हजारों का नुकसान हुआ है।












