
श्रावस्ती। जिले के इकौना थाना क्षेत्र के मनिहारपुरवा गांव से दिल दहला देने वाली खबर शुक्रवार सुबह मिली। जब एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए। मृतकों में पति-पत्नी व तीन बच्चे शामिल हैं। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व फॉरेंसिक टीम जांच- पड़ताल में जुटी है। आखिर पूरे परिवार की मौत कैसे हुई? क्या ये हादसा है, आत्महत्या या फिर कोई साजिश? हर एंगल पर जांच हो रही है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
कैलाशपुर के मजरा मनिहारपुरवा निवासी सिरोज अली अपने परिवार के साथ बीती रात खा-पीकर सोया था। सुबह जब कोई सोकर उठा नहीं तो सिरोज की मां ने पहले दरवाजा पीटा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। चिंता बढ़ने पर छोटी बहू और बेटी राबिया को बुलाया। राबिया ने खिड़की से झांका तो जो दृश्य दिखा उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सिरोज उसकी पत्नी शहनाज़ और उनके तीन मासूम बच्चे मृत पड़े थे। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय, सीओ भारत पासवान और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। घर के भीतर हर कोने की जांच की जा रही है।
पुलिस सभी संभावित एंगल जहर, गैस लीक, आत्महत्या, घरेलू विवाद या किसी बाहरी साजिश सब पर बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों का कहना है कि पति–पत्नी के बीच पहले कुछ घरेलू विवाद जरूर हुआ करता था, लेकिन हाल के दिनों में सबकुछ सामान्य चल रहा था। मृतकों में एक डेढ़ साल का बेटा और दो मासूम बेटियां भी हैं। इस घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल है। परिवार के सभी लोग बदहवास हैं।












