
चंडीगढ़ : तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। कुल 60.95 प्रतिशत मतदान के बाद हो रही मतगणना में शुरुआती दौर से शुरू हुआ रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। इस उपचुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा और वारिस पंजाब दे के उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। यह सीट जून 2025 में आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी, इसलिए सभी राजनीतिक दल इसे 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल मानकर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हैं।
मतगणना की शुरुआत में अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा ने बढ़त बनाई, पहले राउंड में वह 625 वोट से आगे रहीं। दूसरे राउंड में उनकी बढ़त 1480 वोट तक पहुंची, लेकिन तीसरे राउंड में यह घटकर 374 रह गई। चौथे राउंड में समीकरण बदलते नजर आए और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू 179 वोटों से आगे निकल गए।
इसके बाद पांचवें, छठे और सातवें राउंड में भी आम आदमी पार्टी की बढ़त बनी रही। छठे राउंड में हरमीत सिंह संधू 892 वोट, जबकि सातवें राउंड में 1836 वोट से आगे रहे। आठवें राउंड में वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया, जबकि नौवें राउंड तक आप की बढ़त 5510 वोट तक पहुंच गई।
अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, जबकि अकाली दल, वारिस पंजाब दे और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मुकाबले में बने हुए हैं। भाजपा इस उपचुनाव में पिछड़ी नजर आ रही है। अंतिम नतीजों का इंतजार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यह उपचुनाव सभी दलों के लिए राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।











