
अंबाला : पंजाब के किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में किसान शंभू बार्डर पर एकत्रित होंगे। कौमी इंसाफ मोर्चा के आह्वान के चलते राजपुरा से अंबाला के बीच एनएच-44 पर यातायात प्रभावित रहेगा। स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 163 लागू कर दी है।
ट्रैफिक व्यवधान से बचने के लिए अंबाला पुलिस ने सुबह 5 बजे से रूट डायवर्जन लागू करने का फैसला किया है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के अनुसार, दिल्ली से राजपुरा, पटियाला, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर की ओर जाने वाले वाहन जगी सिटी सेंटर के पास अंबाला-चंडीगढ़ रोड से बाईं ओर मुड़कर लालडू होते हुए आगे बढ़ सकते हैं।
इसी तरह, 152-डी हाईवे से हिसार-कैथल की ओर से अंबाला पहुंचने वाले और शंभू बॉर्डर के रास्ते पंजाब जाने वाले वाहन चंडीगढ़-लालडू-राजपुरा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पुलिस ने वाहन चालकों को बंद मार्गों पर जाने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी है।
अंबाला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसान संगठनों की दिल्ली कूच के दौरान जरूरी होने पर ही बाहर निकलें, जिससे किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम 0171-2553223 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।











