
कन्नौज। दिल्ली विस्फोट कांड के बाद, जहां कन्नौज जिले का प्रशासन सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी बरत रहा है, वहीं तिर्वा में भी अधिकारियों ने आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया। बताते चलें कि तिर्वा नगर में तीन आतिशबाजी लाइसेंस धारक हैं।
गुरुवार को इस दुकानों का एसडीएम राजेश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, आतिशबाजी लाइसेंस धारकों की दुकानों के स्टॉक और बिक्री से संबंधित अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने दुकानदारों को अपनी दुकानों के निकट अग्निशमन यंत्र, बालू आदि रखने के निर्देश भी दिए गए, जिससे किसी भी आपातकालीन घटना से निपटा जा सके।
अधिकारियों ने आतिशबाज दुकानदारों को निर्देशित किया कि, अगर कोई व्यक्ति बड़ी मात्रा में आतिशबाजी लेने आता है या फिर संदेहास्पद प्रतीत होता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
दुकानदारों को पटाखों की बिक्री छोड़कर किसी अन्य विस्फोटक पदार्थ की बिक्री न करने का भी निर्देश दिया गया।













