
Bihar Election Results 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच है. वहीं, जनसुराज भी अपनी दमदार पैठ का दावा कर रहा है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 122 का आंकड़ा प्राप्त करना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिकॉर्ड वोटिंग को लेकर भी दोनों दलों के दावे अलग हैं. जहां एनडीए इसे सुशासन के समर्थन में जनादेश बता रहा है तो वहीं विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है. बेशक कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि जनता राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को दूसरा मौका देगी या बदलाव का रास्ता चुनेगी.
Bihar Chunav Result 2o25: सम्राट चौधरी की तारापुर का क्या हाल
विधानसभा सीट – तारापुर
आगे- सम्राट चौधरी, भाजपा, 4529 वोट से आगे
पीछे- अरुण कुमार शाह, राजद, 2749 वोट से पीछे
Bihar Chunav Result 2025: जानें बेतिया का हाल
बिहार के बेतिया में रेणु देवी 2000 वोट से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वसीम अहमद और तीसरे नंबर पर रोहित शिकारिया हैं.
Bihar Chunav Result 2025: चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े में BJP को बढ़त

Bihar Chunav Result 2025: शेखपुरा विधानसभा में जदयू उम्मीदवार आगे
शेखपुरा विधानसभा में तीसरे राउंड में जदयू उम्मीदवार रणधीर कुमार सोनी 4133 मतों से आगे चल रहे हैं.
Bihar Chunav Result 2025: मोकामा में अनंत सिंह आगे
मोकामा में अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. RJD की वीना देवी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
Bihar Election Result LIVE: औरंगाबाद में ताजा अपडेट क्या
विधानसभा सीट – कुटुंबा (औरंगाबाद)
आगे- ललन भुईयां (HAM)
पीछे – राजेश राम (कांग्रेस)















