
Kotwali Dehat, Bijnor : गांव बरुकी में नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। मृतक थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव फरीदपुर मान उर्फ पमडावली निवासी ओमपाल सिंह का लगभग 26 वर्षीय पुत्र ऋषभ था, जो मार्ग पर स्थित एक क्रेशर में मजदूरी करता था। वह बुधवार रात घर से क्रेशर में मजदूरी करने गया था। शव बरुकी में बस अड्डे पर स्थित मंदिर के पास नाले में पड़ा मिला।
सूचना पर मृतक के स्वजन, ग्राम प्रधान सचिन कुमार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एनएचएआई के कर्मचारियों पर नाले खुला रखने की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के भाई रिंकू ने पुलिस को एनएचएआई कर्मचारियों के विरुद्ध लापरवाही की तहरीर दी।
सूचना पर सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी, तहसीलदार सदर आशीष सक्सेना, कानूनगो निर्देश शर्मा, लेखपाल हर्ष और एनएचएआई से आशीष शर्मा बरुकी पहुंचे। मृतक के स्वजन, एनएचएआई कर्मचारी और तहसील प्रशासन के बीच समझौता वार्ता हुई। तहसीलदार ने मृतक के स्वजन को एक गज का पट्टा देने, एनएचएआई की ओर से एक लाख इक्कीस हजार रुपये नगद देने और पट्टे की भूमि पर आवास बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद समझौता संपन्न हुआ।
ऋषभ तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे और तीनों अविवाहित थे। उनकी मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि युवक शराब का आदी था। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिल रहा है कि शराब के नशे में युवक नाले में गिर गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार











